यादें बैंक एक ऐसा बैंक है जहां पर आपके पैसे, जेवर या आपका कोई कीमती सामान नहीं रखा जाता है, यहाँ रखे जाते है तो सिर्फ आपसे जुड़े राज, आपकी अच्छीं और बुरी यादें, आपकी कोई सलाह, आपके मन की कोई विशेष बात, आपकी जिंदगी का कोई ऐसा राज या आप का कोई ऐसा फॉर्मूला जो भी आप जीते जी किसी को बताना चाहते हैं । लेकिन वो राज तब भी सुरक्षित रहेंगे जब आप इस दुनिया में नहीं रहेंगे, और उस व्यक्ति को सुपुर्द कर दिए जाएंगे जिस व्यक्ति को आप ये बताना या देना चाहते थे । आप अपने ये राज लिखित में या डिजिटल टाइप करवाकर यादें बैंक में जमा करवा सकते हैं । यादें बैंक की और से आपको कुछ विशेष समय पर कॉल करके जैसै आपकी हर बर्थडे पर Best Wishes भी दी जाएगी। और जिस बर्थडे पर आप अगर जीवित नहीं है (एक ना एक दिन सबको जाना है) तो यादें बैंक आपकी दी हुई सभी जानकारी और डाटा सुरक्षित तरह से उन्हें सुपुर्द कर देगा जिस व्यक्ति को आपने ये देने के लिए यादें बैंक के फार्म में नाम व् पता दिया है ये देना चाहते थे या बताना चाहते हैं।